पंजाब के इन मुलाजिमों की बढ़ गई Salary, जानें अब कितनी मिलेगी...

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 02:49 PM (IST)

लुधियाना( पंकज): पंजाब पुलिस के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चल रहे पंजाब होमगार्ड के जवानो के लिए खुशखबरी है , 26 जनवरी 26 जनवरी 2025 से 1100 .69 रूपए की जगह 1424.69 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से तनख्वाह मिलेगी।

इस संबंधी स्पेशल डीजीपी की तरफ से भेजे पत्र में स्पष्ट किया गया है की होमगार्ड विभाग में जो कर्मचारी 7 जुलाई 2020 से तैनात है और उन्हें प्रतिदिन 1100.69 रूपए के हिसाब से तनख्वाह दी जा रही थी को 26 जनवरी से 1424.69 रूपए के हिसाब से तनख्वाह दी जाएगी , हलाकि पंजाब होमगार्ड की स्थापना दिसंबर 1946 में हुई थी , लेकिन फील्ड में उत्तर कर काम करने के मौका होमगार्ड जवानो को उस समय मिला जब पंजाब में आंतकवाद का दौर था और हालात बेहद खराब हो चुके थे , यही वो समय था जब होमगार्ड के जवानो को फील्ड में उतरा गया और जवानो ने पंजाब पुलिस के साथ कंधे से कन्धा मिला कर आंतकवाद के खिलाफ काम करना शुरू किया और इस लड़ाई में कई जवान शहीद भी हुवे ,हलाकि कुछ वर्ष पहले होमगार्ड विभाग को पंजाब पुलिस में मर्ज करने संबंधी प्रयास भी शुरू हुवे थे लेकिन किसी वजह से यह प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ पाई।

पंजाब होमगार्ड के मौजूदा समय में दस हजार के करीब जवान तैनात है और अगर लुधियाना के बात करे तो यहाँ पर ग्रामीण और शहरी दो कम्पनिया है , जिनमे तैनात जवान पुलिस स्टेशनो के साथ साथ बेंको वा अन्य संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा कमान संभाले हुवे है, हलाकि तनख्वाह में बढ़ोतरी का फैसला करनैल सिंह नामक जवान दुवारा अदालत में डाली रिट में आये फैसले की वजह से बताया जाता है !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News