पाबंदी के बावजूद होती रही Online मीट की बिक्री

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 01:49 PM (IST)

लुधियानाःभगवान महावीर जयंती के अवसर पर प्रशासन के आदेशों की धज्जियां सरेआम उड़ती देखी गई। प्रशासन द्वारा मीट की बिक्री पर 17 अप्रैल के दिन रोक लगाई गई थी। बकायदा प्रशासन ने 16 अप्रैल को इस संबंधी आदेश जारी किए थे कि महावीर जयंती के अवसर पर अंडे की दुकान, रेहडी और बूचड़खाने बंद रखे जाएं। मीट की बिक्री न की जाए। इसके बावजूद मीट की आनलाइन बिक्री होती रही।

इसकी रिएलटी चैक करने के लिए हमारे पत्रकार  द्वारा आनलाइन मीट की खरीददारी का पूरा प्रोसेस फॉलो किया गया। कुछ देर बाद ही मीट की डलीवरी हो गई। एक सेलजमैन डलीवरी देने आया। जब उस डिब्बे को खोला गया तो उसमें से मीट निकला, जोकि पंजाब में 17 अप्रैल को बैन था।  इससे साफ हुआ कि पाबंदी के बावजूद मीट की बिक्री कई रैस्टोरैंट वालों की तरफ से गई। वहीं  जैन भाईचारे ने रोष जताते हुए पाबंदी के बावजूद मीट बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग की है 

swetha