2700 करोड़ की हैरोइन का मामला: नमक व्यापारी गुरपिन्दर सिंह भी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 10:52 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): आई.सी.पी. अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान से आयातित नमक से 2700 करोड़ की हैरोइन जब्त करने के मामले में कस्टम विभाग ने नमक का आयात करने वाले अमृतसर के व्यापारी गुरपिन्दर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले विभाग ने कश्मीर के हंदवाड़ा में रहने वाले तस्कर तारिक अहमद लोन को गिरफ्तार किया था। कस्टम विभाग ने सोमवार को तारिक अहमद लोन व गुरपिन्दर को अदालत में पेश कर दिया जहां दोनों को जेल भेज (न्यायिक हिरासत) दिया गया है। 

वहीं 532 किलो हैरोइन के साथ जब्त किए गए 50 किलो मिक्स नॉर्कोटिक्स को दिल्ली स्थित लैबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि यह माना जा रहा था हैरोइन के पैकेट फटने के कारण नमक में मिल गए थे लेकिन विभाग इस बात का रिस्क नहीं उठाना चाहता कि संभवत: पाकिस्तानी तस्करों ने किसी अन्य नशीले पदार्थ को नमक की खेप में मिलाकर भेजा हो जिसकी जांच करना जरूरी है। 

Vaneet