जज्बे को सलाम: 375 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा टिकरी बार्डर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 09:41 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): किसान आंदोलन के चलते हर किसान अपने स्तर पर योगदान दे रहा है। केन्द्र सरकार से कृषि संबंधी काले कानून रद्द करवाने के लिए किसान संगठनों द्वारा दिल्ली की सरहद पर शांतमयी रोष प्रदर्शन जारी है। इसी संघर्ष में हिस्सा डालने के लिए इस क्षेत्र के गांव नंदगढ़ के नौजवान यादविन्द्र सिंह (28) ने साइकिल पर 375 किलोमीटर का सफर करीब 27 घंटों में पूरा किया व 4-5 दिन टिकरी बार्डर पर भी रहा। 

यादविन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा पंजाब की जवानी को नशेड़ी कहा जा रहा है, उन्हें जवाब देने के लिए साइकिल पर सफर कर उसने पंजाब की जवानी की एक झलक पेश की है। गौरतलब है कि इस यात्रा में एक साथी सुमिल बवेजा श्री मुक्तसर साहिब से भी शामिल था। इन दोनों युवाओं को टिकरी बार्डर की मुख्य स्टेज पर इस प्रशंसापूर्वक प्रयत्न के लिए सम्मानित भी किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News