पाकिस्तान ने अपने यात्रियों के लिए नहीं भेजी ट्रेन, अटारी बॉर्डर से पैदल रवाना हुए 42 पाक यात्री

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 01:03 PM (IST)

जालंधर, दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना की POK Air Strike और पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद पैदा हुए तनावपूर्ण माहौल के चलते दोनों देशों के यात्री लाहौर और अटारी बॉर्डर में फंस गए हैं। पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। जबकि भारत की ओर से यह ट्रेन गुरूवार सुबह 27 पाकिस्तानी यात्रियों को लेकर पंजाब के अटारी बॉर्डर पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की ओर से इन यात्रियों के लिए कोई ट्रेन नहीं भेजी गई। आज पहुंचे यहां यात्रियों को मिलाकर इनकी संख्या अब 42 हो गई है। प्रशासन ने इन यात्रियों को खाना खिलाकर सड़क मार्ग से पैदल रवाना किया। लाहौर से समझौता एक्सप्रेस न चलने के कारण भारतीय यात्री भी वहीं फंसे हुए हैं।
पाकिस्तान ने बुधवार को समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया था और कहा था कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक यह सेवा बंद ही रहेगी। हालांकि भारतीय रेलवे ने इस तरह की कोई जानकारी होने से इनकार किया। रेलवे विभाग की ओर से समझौता 27 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय पर दिल्ली से लाहौर के लिए रवाना हुई थी। यह ट्रेन निर्धारित समय पर  अटारी बॉर्डर पर पहुंची, यहां पाकिस्तान की ओर से यात्रियों को ले जाने के लिए ट्रेन आती थी, जोकि नहीं आई। अब प्रशासन इन यात्रियों को सड़क मार्ग से भेजने के इंतजाम कर रहा है।
 
 

Suraj Thakur