3 मार्च से भारत की ओर से भी बंद कर दी जाएगी समझौता एक्सप्रैस

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 10:58 AM (IST)

जालंधर, दिल्ली। पाकिस्तान के बाद अब भारत ने भी समझौता एक्सप्रैस को रद्द करने का ऐलान किया है। 3 मार्च से समझौता एक्सप्रैस को भारतीय रेलवे भी बंद कर देगा। भारत पाकिस्तान में तनाव के चलते भारत की ओर से समझौता एक्सप्रैस को रेलवे दिल्ली से अटारी तक सही समय पर चला रहा है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से यात्रियों को ले जाने के लिए बीते दो दिनों अटारी तक ट्रेन नहीं आ रही है।
 गुरूवार को पाकिस्तानी यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ा। भारत की ओर से पाकिस्तान के 42 यात्रियों को भोजन करवाने के बाद सड़क मार्ग से भिजवा दिया गया था। इसके बाद भी भारत की ओर से समझौता एक्सप्रैस को चलाया जा रहा है। रेलवे विभाग का कहना है कि यदि पाकिस्तान समझौता एक्सप्रैस को नहीं चलाता है तो मजबूरन 3 मार्च से वह भी दिल्ली से अटारी तक चलने वाली ट्रेन को रद्द कर देगा। उधर इस ट्रेन के लाहौर से रद्द किए जाने पर भारत के 35 यात्री वहीं फंसे हुए हैं। जिनको भारत भेजने के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।    
 

Suraj Thakur