समझौता एक्सप्रैस व दोस्ती बस बंद होने के बाद पैदल जा रहे भारत-पाक यात्री

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 08:29 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म करने और समझौता एक्सप्रैस व दोस्ती बसों को बंद करने के बाद भारत व पाकिस्तान के यात्रियों ने पैदल यात्रा करनी शुरू कर दी है। अब दोनों देशों के यात्री ज्वाइंट चैक पोस्ट अटारी यानी रिट्रीट सैरेमनी स्थल वाले स्थान से एक-दूसरे देश में आ-जा रहे हैं। 

सूत्रों के अनुसार रोजाना पाकिस्तान से 50 यात्री भारत आ रहे हैं तो भारत से 60 यात्री पाकिस्तान जा रहे हैं। सुरक्षा एजैंसियों के लिए भी यह सिलसिला काफी चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि इस समय दोनों देशों के बीच हालात काफी तनावपूर्ण हैं। ऐसे हालात में पाकिस्तान से आए यात्रियों पर नजर रखना सुरक्षा एजैंसियों के लिए एक बड़ी सिरदर्दी भी बन जाती है। 

swetha