नवांशहर में ‘सांपला का किसानों ने विरोध किया’, जठेरों पर माथा टेके बिना लौटे

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 11:54 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): नवांशहर के गांव गुलपुर में जठेरों के स्थान पर माथा टेकने के लिए पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय एस.सी. कमिशन के सदस्य एवं सीनियर भाजपा नेता विजय सांपला को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। बिगड़ते हालात के मद्देनजर सांपला को बिना माथा टेके ही पुलिस की मदद से वहां से निकलना पड़ा। विजय सांपला अन्य नेताओं तथा समर्थकों के साथ 2 गाडिय़ों में गांव गुलपुर स्थित सांपला गौत्र के जठेरों पर माथा टेकने पहुंचे थे।

उनके आने की भनक जब किसानों को लगी तो वहां किसान बड़ी संख्या में एकत्रित होने लगे। गांव में आते ही किसानों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और उन्होंने किसानों को सांपला के मार्ग में नहीं आने दिया और पीछे ही रोक लिया। इस पर किसानों ने सांपला के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। किसान नेता कुलदीप सिंह, जसवंत सिंह, महा सिंह रोढी तथा प्रेम कुमार रक्कड़ ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानून न केवल किसानों के हितों के खिलाफ हैं बल्कि खेती आधारित धंधों से जुड़े लोग भी इन कानूनों से प्रभावित हुए बिना नहीं रहेंगे जिसके चलते इन कानूनों का विरोध करना अनिवार्य बन गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को किसानों के विरोध के चलते उक्त कानूनों को जल्द से जल्द निरस्त कर देना चाहिए। 

Content Writer

Vatika