तंदुरुस्त पंजाब मिशन तहत  दवाइयों के लिए सैंपल

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 12:31 AM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): तंदुरुस्त पंजाब मिशन तहत बढिय़ा दवाइयों की उपलब्धता यकीनी बनाने व नशों के रूप में प्रयोग की जाने वाली दवाइयों की जांच के लिए ड्रग इंस्पैक्टर करुण  गुप्ता ने अपनी टीम के साथ कस्बा धनौला तथा भदौड़ में मैडीकल व कैमिस्ट दुकानों की चैकिंग की।

टीम द्वारा धनौला में सुरेश मैडीकल हाल से दवाइयों के 2 सैंपल भरे गए।  इंस्पैक्टर ने बताया कि धनौला में सुरेश मैडीकल हाल के साथ-साथ गर्ग मैडीकल हाल व अशोका मैडीकल हाल के स्टाक की जांच की गई।इसके साथ ही भदौड़ में सिंगला मैडीकल हाल व पब्लिक मैडीसन सैंटर पर अचानक छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा कि दवाइयों के जो 2 सैंपल लिए गए हैं, उनको लैबोरेटरी में भेजा जा रहा है। करुण गुप्ता ने बताया कि उक्त दुकानों की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएंगी। मिशन तंदुरुस्त पंजाब तहत जिले में सारी दवाइयों की दुकानों की निरंतर जांच की जाएगी व यदि किसी दुकान में एतराजयोग्य दवाई मिली तो उस दुकानदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एस.एच. ओ. भदौड़ परगट सिंह व ए. एस.आई. धनौला मनजीत सिंह मौजूद थे।

Punjab Kesari