कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए सैंपल

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 01:43 PM (IST)

टांडा (वरिन्दर पंडित, कुलदीश, मोमी): गाँव नंगली (जलालपुर) में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के संपर्क में आए गांव के 10 व्यक्तियों के आज सैंपल लिए गए हैं। इन में कोरोना पॉजिटिव आए बलदेव सिंह के 6 पारिवारिक मैंबर और गांव के 4 ओर मैंबर शामिल हैं।

एसएमओ डॉक्टर के. आर. बाली के नेतृत्व में पहुंची सरकारी अस्पताल टांडा की टीम के नोडल अफ़सर डाक्टर हरप्रीत सिंह, डाक्टर करन विर्क, डाक्टर रवि कुमार, शविन्दर सिंह आदि ने सुरक्षित तरीको साथ वायरस की रोकथाम के लिए आज सुबह गांव के लोगों के टेस्ट लिए। डा. बाली ने बताया कि बीते दिन के लिए यहां के 12 दूसरे निवासियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। सेहत विभाग की हिदायतों के मुताबिक घरों से ज़रूरी काम के लिए बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के  मुँह पर मास्क लगाना ज़रूरी है और यदि कोई इस की पालना नहीं करता तो उसे 200 रुपए जुर्माना किया जायेगा। उन कहा कि इसी तरह जनतक स्थानों पर थूकने वाले व्यक्ति को 100 रुपए जुर्माना किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News