जलालपुर के 10 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 04:31 PM (IST)

टांडा (वरिन्दर पंडित): पिछले दिन में टांडा के गांव नंगल में लगातार 18 कोरोना पॉजिटिव केस आने के कारण पैदा हुई दहशत दौरान कुछ राहत वाली ख़बर मिली है। इस गांव में कोरोना टैस्ट के सैंपल में 10 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना कारण चपेट में आए लखविन्दर सिंह के संपर्क में आए बलदेव सिंह के संपर्क में आए 10 निवासियों के बीते दिन टैस्ट लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है।

इस की पुष्टि करते डॉक्टर के. आर. बाली ने बताया कि गांव के 59 निवासियों की रिपोर्ट आनी बाकी है और कल 70 टैस्ट करवाए जाएंगे। डाक्टर बाली ने कहा कि सेहत विभाग की हिदायतें मुताबिक घरों से जरूरी काम के लिए बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए मुँह पर मास्क लगाना जरूरी है और यदि कोई इस की पालना नहीं करता तो उसे 200 रुपए जुर्माना होगा। इसी तरह जनतक स्थानों पर थूकने वाले व्यक्ति को 100 रुपए जुर्माना किया जाएगा। 

Edited By

Tania pathak