विधायक राजिन्द्र बेरी के स्टाफ सहित 26 लोगों के सैंपल करोना टैस्ट के लिए भेजे

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 10:28 PM (IST)

जालंधर (जतिंदर चोपड़ा) : स्वास्थय विभाग ने आज सैंट्रल विधानसभा हलका के विधायक राजिन्द्र बेरी सहित उनके स्टाफ, सहयोगियों, सुरक्षा कर्मियों सहित 26 लोगों के करोना वायरस टैस्ट को लेकर सैंपल लिए। स्थानीय सैंट्रल टाउन स्थित विधायक बेरी के कार्यालय पंहुची स्वास्थय विभाग की टीम ने एक-एक करके सभी के गले के सैंपल लिए। सैंपल देने वालों में विधायक बेरी के अलावा उनके साथ संपर्क में रहने वाले उनके पी.ए. रविन्द्र कुमार रवि, राजकुमार शर्मा, पौंटी राजपाल, जसविन्द्र कुमार, गुरदेव सिंह, सुच्चा सिंह, जतिन्द्र भगत, हरमनदीप सिंह, मनीष गुप्ता, शैंकी राणा, मनीष महेन्द्रू, नवीन, शिवम राजपाल, आजय कुमार, दर्शन कुमार, हनी थापर, आकाश, हर्ष कुमार,  कमल कुमार, विनय कुमार, जंग हादर सिंह, सुरेश कुमार व अन्य भी शामिल है। इसके उपरांत विधायक बेरी के कार्यालय को पूरी तरह से सैनीटाइज भी किया गया। जिक्रयोग्य है कि पिछले दिनों मेयर जगदीस राजा के ओ.एस.डी हरप्रीत वालिया का करोना वायरस टैस्ट पाजीटिव आया था। चूंकि विधायक बेरी सहित उनके साथियों के भी वालिया के साथ अच्छे सबंध है जिसके चलते पिछले दिनों के दौरान हरप्रीत वालिया के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची जिला प्रशासन ने ली थी। जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देशों पर स्वास्थय विभाग ने सभी के सैंपल लिए। विधायक बेरी ने बताया कि एहतियात के तौर पर टैस्ट करवाने में कोई हर्ज नही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को करोना वायरस से निपटने की लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। विधायक बेरी ने कहा कि फिलहाल वह सैल्फ होम क्वांटराईन नही हुए और वह अपने विधानसभा हलका में सीमित दायरे में रहकर लोगों की सेवा में जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि जहां भी लोगों को उनकी जरूरत होगी वह उनकी सहायता को वहां जरूर जाएंगे। विधायक बेरी ने विश्वास जताया कि भगवान उनके सभी साथियों के कोराना वायरस सैंपल की रिर्पोटों के नैगेटिव रिजल्ट लाएगा। 


सैंट्रल हलका के स्मार्ट कार्ड धारकों को मिलेगा निशुल्क गेंहू व दाल : विधायक राजिन्द्र बेरी 
सैंट्रल विधानसभा हलका में 24 अप्रैल से फ्री गेंहू व दाल मिलनी शुरू होगी इस सबंध में जानकारी देते हुए विधायक राजिन्द्र बेरी ने बताया कि जिन लोगों के स्मार्ट कार्ड बने हुए हैं उन सभी परिवारों को गेहूं के साथ दाल भी निशुल्क दी जाएगी। उन्होंने कहा कि  करोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने को लगाए गए कप‌र्यू के दौरान पंजाब सरकार की तरफ से जो सुखा राशन जरूरतमंद लोगों व कमजोर वर्गों के लिए भेजा गया है उसे हरेक वार्ड में बांटा गया है और उसे बंटने का क्रम निरंतर जारी है। विधायक बेरी ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न लमाजिक व धार्मिक संस्थाओं से रोजाना भेजा जा रहा लंगर भी लोगों को पहुंचाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सभी स्मार्ट कार्ड धारकों को तक गेंहू व दाल बांटने का पूरा प्रबंध कर लिया गया है। हरेक कार्ड धारक को इस स्कीम का पूरा लाभ मिलेगा और वितरण प्रणाली में किसी भी प्रकार की हेराफेरी नही होने दी जाएगी। 

Reported By

Jatinder Chopra