संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड मामला, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के 10 गैंगस्टर्स कोर्ट में पेश
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 04:41 PM (IST)

जालंधर (जतिंदर) : अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज कृष्णकांत जैन की अदालत द्वारा इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अबियां को गोलियां मार कर हत्या करने के मामले में आज दिल्ली पुलिस व पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों को विभिन्न जेलों से लाकर अदालत मे पेश किया गया । जहां अदालत ने ट्रायल शुरू करते हुए अगली पेशी की सुनवाई के लिए 21 अगस्त की तारीख निश्चित की गई है। आज अदालत में तिहाड़ जेल दिल्ली, अमृतसर, कपूरथला व हरियाणा की जेलों से लाकर भारी पुलिस फोर्स सहित अदालत मे पेश किए दोषियों में सचिन थापर, अमित डागर, कौशल चौधरी विकास महाले, फतेह सिंह उर्फ युवराज, सिमरनजीत सिंह उर्फ जुझार सिंह, यादविंदर सिंह, राजिंदर व मनजोत कौर को पेश किया गया। इन सभी के विरुद्ध 14 मार्च 2022 को थाना सदर नकोदर में संदीप सिंह नंगल अंबिया इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी जो इंगलैंड से आया था जिसे एक टूर्नामैंट के दौरान स्विफ्ट कार मे सवार होकर सरेआम गोलियां मारकर हत्या किए जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पंजाब, हरियाणा व दिल्ली की जेलों में बंद करीब 10 गैंगस्टरों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया।
जिक्रयोग्य है कि कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की नकोदर के गांव मल्लियां में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में आज विभिन्न जेलों में बंद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।