संगरूर उपचुनावः पुलिस ने लोगों के सहयोग के लिए उठाया यह कदम

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 02:08 PM (IST)

तपा मंडी (शाम, गर्ग): संगरूर लोकसभा उपचुनाव 23 जून को हो रही है जिसके लिए शांति बनाए रखने के लिए डी.एस.पी. तपा गुरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बलों के सहयोग से फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च तपा से होता हुआ संधू कलां, भदौड़, तलवंडी, शाहिना, पखोकैंचियां, घुन्नस, रुड़ेके कलां तपा पर समाप्त होगा

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए डी.एस.पी. तपा गुरविंदर सिंह ने कहा कि संगरूर लोकसभा उपचुनाव 23 जून को हो रहा है, जिसके लिए क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सहयोग की मांग की गई है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने लोगों से गांव या कस्बों के सार्वजनिक स्थानों पर लावारिस वस्तुओं को छूने की बजाय पुलिस को सूचित करने की भी अपील की। वर्तमान में थाना प्रमुख तपा निरीक्षक बलवंत सिंह, थाना प्रमुख रुड़ेके कलां सुखजीत सिंह, थाना प्रमुख भदौड़0 बलतेज सिंह, थाना प्रमुख शाहिना बलदेव सिंह, बी.एस.एफ. के इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार, चौकी प्रभारी गुरपाल सिंह, जसवीर सिंह, जसविंदर सिंह, मंजीत सिंह, सुरिंदर सिंह (सभी सहायक पुलिस अधिकारी) के अलावा सभी कर्मचारी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila