संगरूर लोकसभा उप-चुनाव : सियासी गलियारों में हलचल तेज, इन नामों को लेकर हो रही चर्चा

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 12:40 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई संगरूर लोकसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके बाद से पंजाब के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। 

इस मामले का सबसे अहम पहलू यह है कि 23 जून को होने वाले उप-चुनाव को लेकर तैयारियां करने के लिए सियासी पार्टियों को एक महीने से भी कम समय मिला है। यहां तक कि 6 जून तक नामांकन दाखिल करने की डेडलाइन होने के मद्देनजर सियासी पार्टियों को 10 दिन में  उम्मीदवारों के नाम का फैसला करना होगा क्योंकि अब तक सिमरनजीत मान के सिवाय किसी पार्टी ने उम्मीदवारों को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। जिसकी वजह से उप-चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

इन नामों को लेकर हो रही चर्चा
- आम आदमी पार्टी : भगवंत मान की बहन या अमन अरोड़ा
- भाजपा : अरविंद खन्ना या सुनील जाखड़
- कांग्रेस : दलबीर गोल्डी, विजय इंद्र सिंगला या राजिंदर कौर भट्ठल
- अकाली दल : राजोआना की बहन या गोबिंद सिंह लोंगोवाल

किसानों की पार्टी को लेकर सस्पेंस बरकरार
किसानों द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान अलग पार्टी बनाकर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था लेकिन किसी को भी जीत हासिल नहीं हुई जिसके बाद किसान नेताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर तो आवाज बुलंद की जा रही है लेकिन सियासी भविष्य के बारे में कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है जिसके चलते संगरूर लोकसभा उप-चुनाव के दौरान किसानों की पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करती है या किसी को समर्थन देगी इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash