संगरूर जहरीली शराब मामला : मृतकों के परिजनों के लिए CM मान का अहम ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 04:07 PM (IST)

संगरूर : यहां जहरीली शराब के कारण हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गांव गुजरां में पीड़ित परिवारों के साथ दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि इस गांव में एक साथ कई चिताएं जली है और परिवारों का बुरा हाल है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मृतक लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की बात कही और साथ ही उन्होंने कहा कि वह उनके बच्चों को पढ़ाएंगे भी और नौकरियां भी देंगे। वहीं जो लोग इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं उन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।  

उन्होंने कहा कि जब तक वह मुख्यमंत्री हैं किसी भी घर का चूल्हा बुझने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि अगर लोगों को उनके काम अच्छे न लगें तो वह उन्हें कुर्सी से उतार सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिट्टे से लोगों के घरों को बर्बाद करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि हमारा पंजाब खुशहाल रहे और पंजाबियों का जीवन स्तर ऊंचा हो, जिसके लिए वह वचनबद्ध हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash