मोटरसाइकिल और रेहड़ी में जबरदस्त टक्कर, एक घायल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 03:14 PM (IST)
महिलकलां (विवेक सिंधवानी) : कस्बा महिलकलां के पास टोल प्लाजा पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। पीड़िता प्रीत कौर पुत्री तपिंदर सिंह निवासी कुड़ड़ ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह और उनके पिता 14 दिसंबर 2024 को रायकोट से दवा लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जब वे टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक रेहड़ी, जिसे एक अज्ञात चालक तेज गति और लापरवाही से चला रहा था, ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके पिता के सिर में गंभीर चोटें आईं।
घायल को तुरंत महिलकलां के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने बयान के आधार पर अज्ञात रेहड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार रेहड़ी चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here