संगरूर लोकसभा उप चुनाव: भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में नहीं हुए कैप्टन व ढींडसा के दर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 11:28 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): कैप्टन अमरिंदर सिंह व सुखदेव सिंह ढींडसा दुआरा भले ही विधानसभा चुनाव के दौरान हुए गठबंधन के तहत भाजपा को समर्थन जारी रखने का फैसला किया गया है लेकिन संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के प्रचार अभियान में अब तक कैप्टन व ढींडसा के दर्शन नहीं हुए।

वो भी उस समय जब भाजपा द्वारा कैप्टन के सबसे करीबी रहे केवल ढीललो को टिकट दी गई है जिनको खुद गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी में शामिल करवाया है और ढील्लो की स्थिति को मजबूत करने के लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ कैप्टन के पुराने साथियों सुनील जाखड़, राणा सोढ़ी के अलावा हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व मंत्रियों ने भी संगरूर में डेरा जमाया हुआ है।इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस से टिकट न मिलने पर केवल ढीललो दुआरा अपनी पार्टी में शामिल न होने को लेकर कैप्टन नाराज हो सकते हैं या फिर एक वजह यह भी हो सकती है कि कैप्टन के करीबी रिश्तेदार सिमरनजीत मान भी इसी सीट पर चुनाव लड रहे हैं जिनका कैप्टन दुआरा अब तक किसी चुनाव खुलकर विरोध नहीं किया गया।

उधर, परमिंदर ढींडसा भले ही भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में होने वाले समारोह में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन सुखदेव सिंह ढींडसा को लेकर चर्चा है कि उन्होंने पंथक मुद्दे के मद्देनजर इन चुनाव में भाजपा उम्मीदवार से दूरी बनाई हुई है क्योंकि अकाली दल द्वारा बंदी सिंहों की रिहाई की मांग को लेकर राजोआना की बहन को उम्मीदवार बनाया गया है जिसे एस जी पी सी व अन्य पंथक संगठनों द्वारा समर्थन दिया गया है 

Content Writer

Vatika