सेहत विभाग का सेनेटरी इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 07:29 PM (IST)

अमृतसर(रमन): विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने लोपोके स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में डयूटी पर तैनात सेनेटरी इंस्पेक्टर इकबाल सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते काबू किया है। इकबाल द्वारा बरामद नोटों की सीरियल नंबर चेक किए गए। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस टीम को सेहत विभाग के कर्मचारी मनजिंदर सिंह ने शिकायत की कि उसको पिछले दो माह का वेतन नहीं मिला जिसको लेकर उक्त सेनेटरी इंस्पैक्टर इकबाल सिंह ने वेतन रिलीज करवाने को लेकर उससे दस हजार रिश्वत मांगी कि वह उसका वेतन रिलीज करवा देगा व वह पैमेंट एसएमओ को जानी है। 

शिकायतकत्र्ता ने कहा कि वह रिश्वत लेने व देने दोनों के खिलाफ है। जिससे विजिलेंस टीम ने उक्त सेनेटरी इंस्पेक्टर का ट्रैप लगाकर उसे पकड़ लिया। टीम को देखकर सेनेटरी इंस्पेक्टर काफी बहानेबाजी बनाने लगा लेकिन उसकी टीम के सामने एक न चली। टीम के समक्ष इकबाल ने यह खुलासा किया कि यह राशि एसएमओ ने मांगी थी। जिससे टीम एसएमओ से भी पूछताछ कर सकती है।
 

Vaneet