Golden Temple में सैनीटाइजर से की जा रही है श्रद्धालुओं की सेवा, सभी गेटों और लंगर हाल में मौजूद हैं

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 10:53 AM (IST)

अमृतसर: कोरोना वायरस के चलते श्री दरबार साहिब अमृतसर में सैनीटाइजर से श्रद्धालुओं के हाथ साफ करने की सेवा मुहैया कराई जा रही है। यह कार्य श्री दरबार साहिब के सभी गेटों तथा लंगर हाल श्री गुरु रामदास जी के पास चल रहा है। यह सेवा शिरोमणि समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल के निर्देशों के अंतर्गत शुरू की गई है।

बता दें कि दुनिया भर में दहशत फैलाने वाले कोरोना वायरस के कारण पंजाब सरकार ने राज्य के सिनेमा हाल, शॉपिंग माल, रैस्टोरैंट और जिम आदि बंद करने के आदेश दिए हैं। इसका ऐलान पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की तरफ से किया गया है। उनके मुताबिक कोरोना वायरस के कारण एहितयात के तौर पर 31 मार्च तक सार्वजनिक स्थानों बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके इलावा पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के कारण राज्य के सभी स्कूल, कालेज और यूनिवर्सिटियां 31 मार्च तक बंद रखने के हुक्म दिए हैं। पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी ऐलान करते हुए आदेश जारी करते कहा है कि जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, सिर्फ वही खुले रहेंगे,बाकी सभी बंद रहेंगे।

थोड़ी सी सावधानी से बच सकते हैं इस महामारी से

  •   हाथों को बार -बार साबुन और पानी के साथ धोए। 
  •   हाथों को साफ करने के लिए सैनेटाईजर का इस्तेमाल करो।
  •   किसी के साथ भी हाथ मिलाने से परहेज करें।
  •  खांसते हुए या छींकते हुए डिस्पोजेबल टिशू का इस्तेमाल करो।
  •  टिशू नहीं है तो छींकते या खांसते हुए बाजू का इस्तेमाल करें।
  • खुली हवा में खांसने या छींकने से परहेज करें।
  •  बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचे।
  •  जानवरों के संपर्क में आने से बचे।
  •  पालतू जानवरों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।
  •  मीट, अंडे आदि खाने से परहेज करें।  

swetha