Punjab: किरण खेर को लेकर बोले संजय टंडन, इस वजह से कटा टिकट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 05:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज एक और लिस्ट जारी की है। इसमें बीजेपी ने चंडीगढ़ से टिकट किरण खेर को न देकर पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन को दी है। टिकट मिलने के बाद संजय टंडन ने पार्टी को धन्यवाद किया कि उन्हें यह मौका दिया गया है। संजय टंडन ने कहा कि वह पार्टी हाईकमान को विश्वास दिलाते हैं कि 400 सीटों में से हम सबसे पहले चंडीगढ़ की सीट पार्टी की झोली में डालेंगे और आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें :  BJP ने चुनाव के लिए Chandigarh से उम्मीदवार का किया ऐलान, पढ़ें किसे मिला टिकट?

किरण खेर के बारे में बोलते हुए संजय टंडन ने कहा कि किरण खेर ने पिछले 10 वर्षों से चंडीगढ़ की सेवा की है और इस दौरान उन्हें स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होंने एक बहादुर व्यक्ति की तरह इन चुनौतियों का सामना किया। संसद में उनकी उपस्थिति लगभग 95 प्रतिशत है और उन्होंने चंडीगढ़ के मुद्दों को संसद में उठाया है। संजय टंडन ने कहा कि जहां से किरण केर ने छोड़ा था, हम वहीं से अपना काम शुरू करेंगे ताकि कुछ भी अधूरा न रह जाए। चंडीगढ़ के कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनका फैसला लोग जल्द से जल्द चाहते हैं। मेरी पहली कोशिश इन मुद्दों को सुलझाने की होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kamini