कार हादसे में घायल हुए व्यक्ति के लिए फरिश्ता बन कर आए सीचेवाल, बचाई जान

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 11:31 AM (IST)

जालंधर/लोहियांः लोहियां के नजदीक हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल फरिश्ता बन कर पहुंचे और घायल को समय रहते अस्पताल ले गए, जहां उसकी जान बच गई। 

मिली जानकारी के अनुसार लोहियां के नजदीक नेशनल हाईवे पर गत दिन ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई थी। इस हादसे में कार सवार घायल हो गया था, जिसे संत बलबीर सिंह सीचेवाल तुरंत अस्पताल ले गए। सीचेवाल सुबह 4 बजे सतलुज दरिया के बांध पर मिट्टी डलवाने का काम करवाकर वापस जा रहे थे। रास्ते में लोहियां स्टेशन के पास ट्रक नंबर पी.ए.टी.-310 के पीछे कार टकरा गई। हादसे में कार का बहुत नुकसान हुआ। 

कार चालक की पहचान लखविन्दर सिंह निवासी गिद्दड़पिंडी शाहकोट के रूप में हुई है। कार चालक लखविन्दर ने बताया कि वह सब्जी लेकर मंडी जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई।

Edited By

Sunita sarangal