बेअदबी कांड के आरोपियों को बचाने वालों के खिलाफ संघर्ष जारीः दादूवाल

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 05:19 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया): श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी और बहबलकलां गोलीकांड में सिखों के कातिल दोषियों को बचाने की कथित नीति के विरोध में संत बलजीत सिंह दादूवाल की अगुवाई में सैंकड़ों गाडियों का काफिला जलालाबाद शहर और आस-पास के गांवों में गुजरा। इस मौके उनके साथ ध्यान सिंह मंड और अन्य हजारों की तदाद में सिख संगतें शामिल थी। इस काफिले में संगतों में बादल भगाओ पंजाब बचाओ के नारे लगाए गए।



इस मौके बातचीत करते दादूवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में अकाली-भाजपा सरकार ने पंजाब की जवानी और किसानी का जहां घान किया है, वहीं श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबी और सिखों को शहीद करने वालों को बचाने की साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा विरोध प्रदर्शन बादल परिवार और अकाली दल के खिलाफ जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बादल परिवार फिरोजपुर हलका और बठिंडां में दंगे करवाकर मतदान जीतने की फिराक में बैठे हैं क्योंकि आज उनके काफिले पर हलका गुरूहरसहाए के एक नेता की ओर से हमला करवाने की कोशिश की गई जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Mohit