संत निरंकारी समागम में आने वाली संगत के लिए खुशखबरी, मिली ये खास सुविधा
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 11:52 AM (IST)
रूपनगर(विजय): उत्तर रेलवे द्वारा 31 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक हरियाणा के समालखा में 78वां अंतर्राष्ट्रीय निरंकारी समागम आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से करोड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। ऐसे में रूपनगर जिले व आसपास के क्षेत्रों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने गाड़ी संख्या 12057/12058 दौलतपुर चौक-नई दिल्ली-दौलतपुर चौक जन शताब्दी और 22709/22710 अंब अंदौरा-हजूर साहिब नांदेड़ साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस को 7 नवम्बर तक 2 मिनट के लिए भोड़वाल माजरी स्टेशन पर अस्थायी रूप से रोक दिया है।
12058 दौलतपुर चौक-नई दिल्ली जन शताब्दी, जो दौलतपुर चौक स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 4:10 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होती है, सुबह 5:17 बजे नंगल डैम, 5:36 बजे आनंदपुर साहिब, 5:46 बजे कीरतपुर साहिब, 6:09 बजे रूपनगर और 6:29 बजे मोरिंडा जंक्शन पहुंचकर सुबह 10:15 बजे भोड़वाल माजरी स्टेशन पर रुकेगी और 2 मिनट रुकने के बाद सुबह 10:17 बजे अपने गंतव्य नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 12057 नई दिल्ली स्टेशन से दोपहर 2:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह जन शताब्दी एक्सप्रैस भोड़वाल माजरी स्टेशन पर दोपहर 3:32 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट के अंतराल के बाद 3:34 बजे अपने अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मोरिंडा जंक्शन पर शाम 7:32 बजे, रूपनगर पर शाम 7:52 बजे, कीरतपुर साहिब पर रात 8:15 बजे, आनंदपुर साहिब पर रात 8:25 बजे, नंगल डैम पर रात 8:50 बजे और दौलतपुर चौक पर रात 10:15 बजे पहुंचेगी।
इसके साथ ही, ट्रेन संख्या 22710 जो प्रत्येक गुरुवार (30 अक्तूबर और 6 नवम्बर) को दोपहर 3:50 बजे अंब अंदौरा से हजूर साहिब नांदेड़ के लिए रवाना होगी, नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूपनगर और मोरिंडा जंक्शन होते हुए रात 10:15 बजे भोड़वाल माजरी स्टेशन पर पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद रात 10:17 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी। इसके साथ ही, ट्रेन संख्या 22709 हजूर साहिब नांदेड़-अंब अंदौरा साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रैस अगले 2 बुधवार, 29 अक्तूबर और 5 नवम्बर को सुबह 11:18 बजे भोड़वाल माजरी स्टेशन पर पहुंचेगी, 2 मिनट के अंतराल के बाद, सुबह 11:20 बजे अंब अंदौरा के लिए रवाना होगी और अपने निर्धारित समय शाम 6:10 बजे अंब अंदौरा पहुंचेगी।

