कोरोनावायरस: ''संत सीचेवाल'' निर्मल कुटिया में क्वारंटाइन, तंदरुस्त होने का किया दावा

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 04:34 PM (IST)

सुलतानपुर लोधी: वातावरण प्रेमी पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल को प्रशासन की तरफ से निर्मल कुटिया सीचेवाल में क्वारंटाइन किया गया है। इस ख़बर की पुष्टि सुल्ताननपुर लोधी की एस. डी. एम. डा. चारूमिता ने की है। उन्होंने बताया कि श्री हरिमंदिर साहिब  के पूर्व हजूरी रागी भाई निर्मल सिंह खालसा का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने कारण निधन हो गया है। 

PunjabKesari

ख़बर मिली थी कि भाई निर्मल सिंह खालसा 13 -14 मार्च को सुल्तानपुर लोधी दौरे दौरान  संत सीचेवाल को मिल कर गए थे। इस संबंधित सीचेवाल ने ख़ुद वीडियो के द्वारा लाइव होकर जानकारी दी कि वह बिल्कुल तंदरुस्त हैं। उन्होंने बताया कि 13 मार्च को भाई निर्मल सिंह खालसा जी उन्हें मिल कर गए थे और आज 2 अप्रैल हो गई है, 21 दिन हो गए हैं, जिस कारण कोई डरने वाली बात नहीं है। 

उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही भाई निर्मल सिंह खालसा को अस्पताल में दाखिल किया गया था। उनको खांसी बुखार साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ थी। अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से उनकी स्क्रीनिंग करके टैस्टिंग के लिए ब्लड सैंपल ले जांच के लिए भेज दिया था,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गुरुवार सुबह करीब 4-30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News