रविदास भाईचारे के प्रदर्शन में संतोख सिंह चौधरी की 'No Entry'

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 11:27 PM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर: रविदास मंदिर गिराए जाने के विरोध में दिल्ली के राम लीला ग्राउंड में रविदास भाईचारे की तरफ से बुद्धवार को रोष प्रदर्शन किया गया था। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जालंधर से कांग्रेस के संसद मैंबर संतोख सिंह चौधरी भी पहुंचे थे। जैसे ही संतोष चौधरी स्टेज की तरफ पहुंचे तो भीम सेना के कुछ नेताओं ने उनको रोक दिया और प्रदर्शन में शामिल नहीं होने दिया। इस दौरान कुछ समय तक संतोष चौधरी की प्रदर्शन में बैठे नेताओं के साथ बहसबाजी हुई परन्तु जब कोई बात नहीं बनी तो वह वहां चले गए।

Image result for रविदास भाईचारे का दिल्ली में प्रदर्शन

बताने योग्य है कि बीते दिनों दिल्ली के राम लीला ग्राउंड में बड़ी संख्या रविदास भाईचारे की तरफ से रोष प्रदर्शन किया गया था। जिसमें संतोष चौधरी, कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और विधायक सुशील रिंकू शामिल होने गए थे परन्तु चौधरी को भीम सेना ने ना स्टेज पर चढऩे दिया और ना ही प्रदर्शन में शामिल होने दिया। गौरतलब है कि 9 अगस्त 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित रविदास मंदिर को तोडऩे का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अगले दिन यानि 10 अगस्त को दिल्ली विकास अथॉरिटी (डी.डी.ए.) ने यह मंदिर गिरा दिया था। मंदिर गिराए जाने के बाद रविदास भाईचारे की तरफ से पंजाब समेत दिल्ली में रोष प्रदर्शन किए गए। 

Image result for रविदास भाईचारे का दिल्ली में प्रदर्शन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News