Video: कैप्टन की कोशिशों से के.पी. की नाराजगी खत्म, चौधरी ने भरा नामांकन पत्र

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 03:57 PM (IST)

जालंधर(जसप्रीत): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की कोशिशों के बाद बागी हुए कांग्रेसी नेता मोहिंद्र सिंह के.पी. ने नरमी बरत ली है और उन्होंने जालंधर से कांग्रेसी उंम्मीदवार संतोख चौधरी को पूरा समर्थन देने का वायदा किया है। सुबह कैप्टन जालंधर में के.पी. के घर पर गए और वहां लंबी बातचीत की।

इसके बाद कैप्टन के.पी. को साथ लेकर संतोख चौधरी के निवास स्थान पर गए और वहां से वह रोड शो कर जिला चुनाव अधिकारी व जिलाधीश वरिंद्र शर्मा के कार्यालय पहुंचेस, जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिला किया। इस दौरान के.पी. के अलावा कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे। 



बता दें कि पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए 22 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होगी और 29 अप्रैल तक जारी रहेगी। इसके बाद 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 2 मई है। 

Vatika