कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी ने सीमा पार से आ रहे नशीले पदार्थों का मामला संसद में उठाया

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 11:08 AM (IST)

जालंधर(धवन): कांग्रेसी सांसद चौधरी संतोख सिंह ने आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान देश में बढ़ रहे ड्रग्स का मामला उठाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को इस पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय ड्रग नीति बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को सीमा पार पाकिस्तान से आ रहे नशीले पदार्थों पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। 

कांग्रेसी सांसद चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पिछले 2 वर्षों में 33000 नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है। चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि ड्रग की समस्या न केवल पंजाब से संबंधित है, बल्कि इसकी चपेट में हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली राजस्थान व कई अन्य राज्य भी आए हुए हैं, इसलिए केन्द्र सरकार को सभी संबंधित राज्य सरकारों से मिलकर राष्ट्रीय ड्रग नीति तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा कि नौजवानों का पंजाब में पुनर्वास किया जा रहा है तथा नशा छुड़ाओ केन्द्रों में उनका इलाज किया जा रहा है। 

Vatika