सरपंच ने नाबालिगा से किया Rape, पीड़िता बोली-सहेली को गाड़ी में बिठाया और मुझे...

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 09:40 PM (IST)

श्री चमकौर साहिब (कौशल): श्री चमकौर साहिब हलके के अधीन पड़ते गांव के सरपंच ने नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ बलात्कार किया। थाना मुखी रोहित शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस में बयान दर्ज कराते हुए कहा कि वह 11वीं कक्षा की छात्रा है और रोज़ाना ऑटो के जरिए अपने स्कूल जाती है, जिसका ड्राइवर उसी गांव का है। 

ऑटो के ड्राइवर ने अपने फोन के जरिए मेरी बात गांव के सरपंच से करवाई, जिस पर उसने कहा कि तुम सभी लड़कियां महिफ़ल ए पंजाब ढाबे पर कब पार्टी करने आओगी और बाद में सरपंच ने मुझसे अकेले आने को कहा, जिस पर मैंने मना कर दिया। ड्राइवर ने कई बार मेरे फोन पर सरपंच से बात करवाई और वह मुझे धमकियां देता रहा कि अगर तू नहीं आएगी तो तुझे और तेरे घरवालों को मार दूंगा। उस दिन मैं डर गई थी और सरपंच से कहा कि वह अपनी सहेली के साथ आएगी। मेरी सहेली मेरे साथ ऑटो में बैठकर ढाबे पर गई, जहां हमने कॉफी पी। हम 10-15 मिनट रुके रहे, फिर सरपंच ने ऑटो ड्राइवर को भोज़ेमाजरा पुल पास छोड़ने के लिए कहा, जहां सरपंच गाड़ी लेकर खड़ा था और हमें दोनों को बैठाकर समराला साइड एक होटल में ले गया, जो उसके दोस्त का था। मेरी सहेली गाड़ी में बैठी रही और सरपंच मुझे होटल के एक कमरे में ले गया। उसने मेरी मर्जी के बिना मेरे साथ दो बार बलात्कार किया। इस सारी घटना के बारे में मैंने अपने पिता को बताया और हमनें इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सरपंच और ऑटो ड्राइवर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News