सरपंच सोनू चीमा हत्याकांड: पुलिस ने शरण देने वाले 5 लोगों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2024 - 01:32 PM (IST)

तरनतारनः 14 जनवरी की सुबह कस्बा झबाल के मौजूदा सरपंच अवन कुमार सोनू चीमा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में झबाल थाने की पुलिस ने विदेश में बैठे सरगना समेत कुल तीन लोगों को नामजद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिले के एस.एस.पी. अश्विनी कपूर ने कहा कि झबाल कस्बे में मौजूदा सरपंच अवन कुमार सोनू चीमा की हत्या के बाद पुलिस ने हत्याकांड को सुलझाने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर गहन जांच शुरू कर दी थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में 19 जनवरी को अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श पुत्र प्रितपाल सिंह निवासी गंडीविंड और अर्पण बीर सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी गंडीविंड को नामजद किया गया था और उन्हें 21 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि गंडीविंड निवासी हरमनिंदर सिंह उर्फ ​​मन्नू ने हत्या करने वाले शूटरों की मदद की थी। जिसके बाद उक्त मामले में हरमनिंदर सिंह उर्फ ​​मन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया। हरमनिंदर सिंह से की गई पूछताछ के आधार पर मनजीत कौर, पत्नी सतनाम सिंह, निवासी मियापुर, जुगराज सिंह उर्फ ​​यूवी, पुत्र काबल सिंह, निवासी मियापुर, रविंदर सिंह उर्फ डी.सी. पुत्र तरसेम सिंह निवासी मियांपुर, राजिंदर सिंह उर्फ ​​मोनू पुत्र मनोहर सिंह निवासी गंडीविंड को नामजद कर आगे की जांच शुरू की गई।

जिसके बाद राजिंदर सिंह उर्फ ​​मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, उससे पूछताछ के बाद सतनाम सिंह उर्फ ​​सत्ता बहिला पुत्र अनुप सिंह निवासी बाहला और जगदीप सिंह उर्फ ठोलू पुत्र निर्मल सिंह निवासी बासरके भैणी जिला अमृतसर को नामजद किया गया। इस जांच में पता चला कि शूटरों को उक्त आरोपियों ने शरण दी थी और उन्हें जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने में मदद की थी। इस जांच व छापेमारी के दौरान जुगराज सिंह उर्फ ​​यूवी पुत्र काबल सिंह निवासी मियांपुर को पुलिस ने नांदेड़ महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।


एस.एस.पी. ने बताया कि अब तक पुलिस ने अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श, अर्पणबीर सिंह, हरमनिंदर सिंह, राजिंदर सिंह उर्फ ​​मोनू और जुगराज सिंह उर्फ ​​युवी को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है, जबकि अमृतपाल सिंह बाठ, मंजीत कौर, रविंदर सिंह, सतनाम सिंह उर्फ ​​सत्ता, जगदीप सिंह उर्फ ठोलू और 2 अज्ञात शूटरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala