अजब-गजब: सरपंच ने कहा-''जब शादी में नहीं बुलाया तो क्यों करूं  दस्तखत'', वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 04:19 PM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): थाना माहिलपुर के एक गांव में एक अजीब मामला सामने आया है। गांव में एक शादी संपन्न होने के बाद जब परिवार के लोग गांव के सरपंच के पास शादी के कागजात पर हस्ताक्षर करवाने पहुंचा तो कथित तौर पर सरपंच ने साफ तौर पर कह दिया कि जब आपने शादी में मुझे बुलाया ही नहीं तो मैं शादी के कागजात पर भला हस्ताक्षर कैसे कर सकता हूं। वीडियो में सरपंच साहब बार-बार कहते हैं कि यह मेरा मैटर है। हालांकि बाद में जब मामला सुर्खियों में आ गया तो पता चला है कि सरपंच साहिब ने दस्तखत कर दिया है।


वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आया मामला
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही गांव में एक शादी संपन्न हुई थी। कोरोना संक्रमण की वजह से सरकारी आदेश का पालना करते हुए परिवार के लोगों ने शादी समारोह में सिर्फ नजदीकी रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया था। अब जब शादी संपन्न हो गई तो परिवार के लोग शादी के कागजात पर सरपंच के हस्ताक्षर लेने के लिए सरपंच के पास पहुंचे थे। जब बार बार विनती करने पर भी सरपंच शादी के कागजात पर हस्ताक्षर करने से इंकार करने लगा तो परिवार के कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बना ली जो अब वायरल हो गई है। वायरल वीडियो में परिवार के लोग बार बार सरपंच साहब से विनती करते दिख रहे हैं वहीं सरपंच साहब हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं दिख रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News