सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के निशुल्क मेडिकल कैंप में 500 से अधिक मरीजों ने ली विशेषज्ञ डॉक्टरों से सेवाएं

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 03:13 PM (IST)

चंडीगढ़ : सामाजिक सरोकारों में सक्रिय सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट ने आज रविवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-45 स्थित सामुदायिक केंद्र हॉल में 47वां निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया। इस कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आंख, ईएनटी (कान, नाक, गला) और त्वचा संबंधी रोगों की जांच कर मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संजय टंडन ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

शिविर के संयोजक परीक्षित राणा ने जानकारी दी कि इस कैंप में 500 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। सभी मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श देने के साथ ही संस्था की ओर से निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।

PunjabKesari

ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने बताया कि कैंप पूरी तरह निःशुल्क था और पीजीआई के अनुभवी चिकित्सकों ने मरीजों को सेवाएं दीं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों द्वारा लिखी गई सभी दवाइयां भी ट्रस्ट की ओर से मुफ्त उपलब्ध कराई गईं ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को राहत मिल सके।

PunjabKesari

मुख्य अतिथि श्री संजय टंडन ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निशुल्क मेडिकल कैंप के माध्यम से आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं न केवल चंडीगढ़ बल्कि हिमाचल प्रदेश जैसे दूर-दराज़ इलाकों तक पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि ट्रस्ट अब तक 47 निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित कर चुका है और लाहौल-स्पीति जैसे कठिन क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर लोगों को राहत दी है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि संस्था रक्तदान के साथ-साथ लोगों को अंगदान के लिए भी प्रेरित करे ताकि अधिक से अधिक जीवन बचाए जा सकें।

PunjabKesari

ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने आगे जानकारी दी कि संस्था का 48वां निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप आगामी 21 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श देंगे और ट्रस्ट द्वारा दवाइयां भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी।

आज आयोजित कैंप में सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी श्री यशपाल अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कैंप में मरीजों और उनके परिजनों ने संस्था के इस प्रयास की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज के लिए बड़ी राहत साबित होते हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News