शहीद शुभकरण के अंतिम संस्कार के बाद सरवन सिंह पंढेर ने देशवासियों से की ये अपील

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 12:22 PM (IST)

पंजाब डेस्कः 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर शहीद हुए नौजवान किसान शुभकरण का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव बलों में किया गया। इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शहीद किसान शुभकरण के अंतिम संस्कार के बाद देश वासियों से अंतिम अरदास को लेकर अपील की।

यह भी पढ़ेंः  अहम खबर: Train Ticket हुई सस्ती, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत

पंढेर ने कहा कि शुभकरण केंद्र सरकार की गोली से शहीद हुआ हैं , आज उसके गांव में अखंड पाठ रखा जाएगा, जो 3 मार्च को अखंड पाठ के बाद श्रद्धांजलि या अंतिम अरदास समागम किया जाएगा। उन्होंने सभी देशवासियों, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, यू.पी. आदि इलाकों से बड़े स्तर पर माता, बहनों, नौजवानों, मजदूरों और किसानों से अंतिम अरदास के मौके पर पहुंचने की अपील की है। 

एक अन्य बातचीत के दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसानों के वीजा में कटौती और पासपोर्ट रद्द करने और इंटरनेट बंद करने के फैसले की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई लोकतांत्रिक तरीका नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल बनाने से आंदोलन खत्म नहीं होने वाला है।

Content Writer

Vatika