शिरोमणि कमेटी के हमले उपरांत इंसाफ न मिलने पर सत्कार कमेटी पहुंची पुलिस कमिश्नर के पास

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 11:55 AM (IST)

अमृतसर(अनजान): गत दिवस श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 लापता हुए पवित्र स्वरूपों की बेअदबी का इंसाफ मांगने के लिए शिरोमणि कमेटी के कार्यालय सामने सत्कार कमेटियों व शिरोमणि कमेटी मुलाजिमों द्वारा किए हमले दौरान पुलिस प्रशासन का सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज अदालत में पेश न करने पर सत्कार कमेटी के प्रमुख भाई बलबीर सिंह मुच्छल ने कमेटी सदस्यों के साथ पुलिस कमिश्नर अमृतसर के पास लिखित शिकायत देकर इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। अपने इस शिकायत-पत्र में भाई बलबीर सिंह मुच्छल ने शिरोमणि कमेटी, इंस्पैक्टर गलियारा पुलिस चौकी व थाना ई-डिवीजन और पुलिस के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। 

भाई मुच्छल ने कहा कि सबूत पेश करने की बजाय श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर व पुलिस अधिकारियों द्वारा कैमरे खराब होने का हवाला देते हुए अपना पीछा छुड़वाने की कोशिश की है। इस बारे 12-11-2020 को माननीय अदालत रविन्द्रजीत सिंह बाजवा एडिशनल सिविल जज अमृतसर की तरफ से एस.एच.ओ. ई-डिवीजन अमृतसर को 24-10 -2020 की नजदीकी दुकानों वगैरा के कैमरों की रिकार्डिंग कब्जे में लेने के हुक्म दिए हैं परन्तु पुलिस अधिकारियों की तरफ से अदालती हुक्मों की लापरवाही की जा रही है। मुच्छल ने कहा कि शिकायत लेने उपरांत पुलिस कमिश्नर ने फोन पर थाना ई-डिवीजन के एस.एच.ओ. को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। 

Sunita sarangal