उफान पर सतलुजःअब मंडाला-गिदड़पिंडी मेन बांध में पड़ी दरार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 08:22 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (सोढी):सतलुज दरिया के नजदीक स्थित गांव गिद्दड़पिंडी के पास एडवांस बांध के टूटने के बाद मंगलवार प्रातःकाल 6.40 बजे गांव मंडाला-गिद्दड़पिंडी मेन बांध में भी दरार पड़ गई। इससे लोहियां और सुल्तानपुर लोधी के 2 दर्जन गांवों में पानी आ गया है। इससे कई एकड़ फसल को नुकसान हो सकता है।

गांव मंडाला निवासी आकाश ने बताया कि लोग कल रात ही अपना जरूरी सामान बांध कर घर खाली कर गए थे क्योंकि बांध के किसी समय पर भी टूटने की खबरें मिल रही थे।  वहीं इस कारण पशुओं के लिए चारा आदि भी नहीं रहा। प्रातःकाल बांध में पड़ी दरार से गांव गिद्दड़पिंडी, मंडाला, नसीरपुर, दारेवाल, यूसफपुर, और अन्य निचले 2 दर्जन गांवों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है। किसानों ने बताया कि वह अपने स्तर पर दरार को भरने की कोशिश कर रहे हैं।

swetha