वैटर्नरी डाक्टर बनने जा रही 20 रुपए पर दिहाड़ी करने वाली सतनाम कौर

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 08:57 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा):आम आदमी पार्टी के राज्य प्रधान और सांसद भगवंत मान ने कहा कि सिर्फ उच्च शिक्षा ही देश और गांवों में गरीबी का अंधेरा मिटा सकती है। फाजिल्का जिले के सरहदी गांव दोना नानका के एक बहुत ही गरीब परिवार की लड़की सतनाम कौर इसकी मिसाल है, जो इस समय गुरु अंगद देव वैटर्नरी यूनिवर्सिटी लुधियाना में बी.ई.एससी. की डिग्री करके वैटर्नरी डाक्टर बनने जा रही है। सतनाम कौर ने एम.बी.बी.एस. के लिए 72वां रैंक हासिल किया था परंतु 12वीं बाहर के राज्य से पास किए होने के कारण पंजाब में दाखिला नहीं मिल सका। 

भगवंत मान ने कहा, ‘‘आज सतनाम कौर नाम की उस बच्ची को मिलकर अत्यंत खुशी हुई, जिसने बेहद गरीबी और दोना नानका सरकारी प्राइमरी स्कूल में 5वीं कक्षा में 450 में से 446 अंक हासिल करके पंजाब भर में पहला स्थान हासिल किया था।’’ बच्ची सतनाम कौर की बड़ी प्राप्ति से उत्साहित होकर मैं चंडीगढ़ से सीधा दोना नानका (फाजिल्का) में सतनाम कौर से मिलने पहुंचा। तब वह राजनीति में नहीं आए थे। स्कूल के मुख्याध्यापक से मिला तो पता चला कि सतनाम कौर को किसी के खेत में 20 रुपए दिहाड़ी पर नरमा चुगने गई है। जब उसके माता-पिता के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि गरीबी के कारण सतनाम कौर को आगे नहीं पढ़ा सकते।मान ने कुछ एन.आर.आई. मित्रों की सहायता से सतनाम कौर का बड़ू साहिब एकैडमी में दाखिला करवाया और सतनाम कौर ने 12वीं करके एम.बी.बी.एस. और वैटर्नरी डाक्टर के लिए परीक्षाएं पास कीं। अब वह वैटर्नरी डाक्टर बनने जा रही है। 

swetha