अब सवा नदी का पानी हुआ जहरीला, हजारों मछलियों की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 07:41 PM (IST)

सुखसाल(कौशल): सवा नदी में हिमाचल प्रदेश से आए दूषित पानी के कारण गांव नानगरां में सैंकड़ों की तदाद में मछलियों के मरने का मामला सामने आया है। इस कारण नदी के साथ बसते गांवों के लोगों में भी सहम का माहौल पाया जा रहा है। गांव नानगरा के निवासियों ने बताया कि जब वह रोजमर्रा की तरह सवा नदी की तरफ गए तो देखा कि बड़ी संख्या में मरी मछलियां पानी में तैर रही थी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों और पक्षियों को मछलियां लेकर जाते हुए भी देखा। 

घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने घटना वाली जगह का दौरा किया। एस.डी.ओ. जतीन जोशी ने अपनी टीम के साथ उक्त जगह से पानी के सैंपल लिए। उन्होंने बताया कि ड्रेन विभाग से मिली जानकारी अनुसार इस नदी में पंजाब के हिस्से में कोई भी केमिकल फैक्ट्री नहीं है परन्तु हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र महतपुर और टाहलीवाल की औद्योगिक इकाईयों का पानी इस नदी में मिलता है। उन्होंने बताया कि पानी के सैंपल ले लिए गए हैं रिपोर्ट आने पर ही मछलियों के मरने के कारणों का पता लगेगा। 


 

Vaneet