ट्रांसजैंडर के साथ लिव-इन में रह रहे युवक के साथ कांड, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 10:11 AM (IST)

जालंधर (वरुण): मास्टर गुरबंता सिंह फ्लैट्स में 9 महीने से ट्रांसजैंडर के साथ लिव-इन में रह रहे युवक को पड़ोस में रहने वाले युवक ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट के बाद उसे दूसरी मंजिल से नीचे फैंक दिया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना 1 की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। जांच के बाद थाना एक की पुलिस ने पड़ोसी रिंकू उसके साथी अमरपाल सिंह समेत 2 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड शुरू कर दी है।

थाना 1 की पुलिस को दी शिकायत में लखविंदर सिंह उर्फ लक्की पुत्र बलदेव सिंह निवासी दूल्हे की पत्ती जिला तरनतारन हाल निवासी मास्टर गुरु बंता सिंह फ्लैट नंबर 167 ने बताया कि वह 8 महीने से उक्त फ्लैट में प्राची महंत के साथ लिव इन में रह रहा है। उसने कहा कि साथ के फ्लैट में रहा रिंकू नामक युवक उन पर फ्लैट खाली करवाने का दबाव बना रहा था जबकि जिस फ्लैट में वह रह रहे हैं, उस पर उनका काफी खर्च हो चुका था। विरोध करने पर बुधवार की देर रात जब वह फ्लैट में बैठा था तो रिंकू अपने साथी अमरपाल सिंह तथा दो अज्ञात युवकों के समेत उनके फ्लैट में घुसा और उसके अंदर आते ही उनसे मारपीट करने लग पड़ा।

उसने बताया कि रिंकू ने बाजू में पहने हुए लोहे के कड़े से उसकी दाई आंख पर से वार करने शुरू कर दिए जिस कारण वह घायल हो गया। इसके बाद चारों आरोपियों ने उसे उठाकर फ्लैट के दूसरी तरफ ले गए और वहां से दूसरी मंजिल से मारने की नीयत से धक्का देकर नीचे फैंक दिया।

घायल की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तथा महंत प्राची ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। उधर थाना एक के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि डाक्टरों के मुताबिक लक्की के शरीर के निचले हिस्से से लेकर गर्दन के मनके तक गहरी चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि रिंकू, अमरपाल तथा 2 अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया व जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila