पंजाब विधानसभा बजट सत्र का शैड्यूल जारी

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 08:19 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आगाज 20 फरवरी को दिवंगत गण्यमान्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ सुबह 11 बजे होगा। इसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी जाएगी एवं दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू होने वाला सत्र गैर-सरकारी बिजनैस के लिए आरक्षित किया गया है। विधानसभा की सचिव शशि लखनपाल मिश्रा की ओर से जारी शैड्यूल के अनुसार 28 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र के दौरान तीन दिन यानी 21, 22 व 23 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश के चलते विधानसभा की कार्रवाई नहीं होगी।

24 फरवरी को आयोजित होने वाले दोनों सत्रों में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव व चर्चा होगी। 25 फरवरी को वर्ष  2018-19 की कैग रिपोर्ट्स सदन के पटल पर रखी जाएंगी।  इसके अलावा सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगें (डिमांड्स फॉर सप्लीमैंटरी ग्रांट्स) प्रस्तुत की जाएंगी तथा इन मांगों पर एप्रोप्रिएशन बिल पेश किया जाएगा। उसी दिन वित्त मंत्री वर्ष 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। 26 फरवरी को बजट प्रस्तावों पर बहस होगी। 27 फरवरी का दिन गैर-सरकारी कार्यों के लिए निश्चित किया गया है। 28 फरवरी को बजट प्रस्ताव पास करवाने व बजट प्रस्तावों पर एप्रोप्रिएशन बिल पेश करने तथा अन्य विधायी कार्य के बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव 
पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News