स्कॉलरशिप की रकम जारी न हुई तो दिल्ली में मंत्रालय के सामने भूख हड़ताल करेंगे धर्मसोत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 10:46 PM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी, कमल): अगर केंद्र सरकार ने एस.सी./बी.सी. स्कॉलरशिप स्कीम की बकाया राशि देने में देरी की तो पंजाब के कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के सामने एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठेंगे। बुधवार को पत्रकारवार्ता में मंत्री ने कहा कि एस.सी./बी.सी. स्कॉलरशिप स्कीम पूरी तरह से भारत सरकार की ओर से चलाई जाती है, इसकी 1700 करोड़ रुपए की राशि अभी केंद्र की तरफ बकाया है। जब भी यह राशि आ गई तो तुरंत जारी कर दी जाएगी। 

इससे पहले उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से आए 115 करोड़ रुपए कालेजों को जारी कर दिए गए हैं जिसके उपयोगिता सर्टीफिकेट भी केंद्र सरकार को भेजे जा चुके हैं। इस राशि के उपयोगिता सर्टीफिकेट देने में देरी के बाबत उन्होंने कहा कि ऑडिट के कारण राशि जारी करने में देरी हो गई। जो कालेज ऑडिट में सही पाए गए उनको पूरी राशि जारी कर दी गई है। ऑडिट के दौरान जिन कालेजों के खिलाफ एतराज सामने आए हैं उनकी राशि जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि ऑडिट के दौरान 500 करोड़ रुपए की गड़बड़ का अंदेशा है। ऑडिट की रिपोर्ट में घपले की दोषी संस्थाओं के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी और उनसे 9 प्रतिशत ब्याज सहित राशि वापस ली जाएगी।

Punjab Kesari