वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रही स्कूल बस ट्रक से टकराई, बच्चें समेत 8 घायल

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 11:20 AM (IST)

बीजा(विपन): मां वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रही पानीपत के एक स्कूल की बस बीजा कस्बे के करीब नैशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह ट्रक से टकरा गई। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। बस में 50 के करीब सवारियां थीं। इनमें से बच्चों समेत 8 लोग घायल हो गए। 5 लोगों को ज्यादा चोटें आईं। 

जानकारी के अनुसार बस पानीपत के पी.बी.आर.एन. सीनियर सैकेंडरी स्कूल की थी। बस शनिवार को ही पानीपत से वैष्णो देवी गई थी और दर्शन के बाद वापस लौट रही थी। बस में स्कूल के बच्चे और स्टाफ के लोग शामिल थे। इनमें कुछ बुजुर्ग भी थे।

बीजा के पास एक ट्रक से बस टकरा गई। स्कूल के प्रिंसीपल रामनिवास (40) ने बताया कि 23 नवम्बर को वह बच्चों व स्टाफ के साथ मां वैष्णो देवी के दरबार के लिए निकले और मां वैष्णो देवी पर माथा टेकने के बाद मंगलवार रात को वापसी के लिए रवाना हुए। बीजा के पास बस एक ट्रक से टकरा गई। घायलों में राम मेहर (38), सोम दत्त (73), सूरज शर्मा (13), रमेश कुमार (50), सचिन, जैद (13), सुरेश और विशाल (12) शामिल हैं। 

Vijay