पंजाब में बच्चों से भरी गाड़ी के साथ दिल दहला देने वाला हादसा, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 12:54 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_50_312032797acd.jpg)
खन्ना (विपन): खन्ना में बीजा चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कूली छात्र की कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
बताया जा रहा है कि उक्त सभी स्कूल की विदाई पार्टी से लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में उक्त हादसा हो गया। वहीं इस दौरान कार सवार 5 छात्र घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल छात्रों की पहचान नवनूर सिंह जरगारी और हरजोत सिंह घुडानी खुर्द के रूप में हुई है। दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल खन्ना में भर्ती कराया गया।
शेष तीन छात्रों को सड़क सुरक्षा बल की टीम द्वारा मौके पर ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। सड़क सुरक्षा बल के ए.एस.आई. डॉ. सुखविंदर सिंह के अनुसार, कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। जांच में पता चला कि सभी छात्र बीजा के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं और विदाई पार्टी से घर लौट रहे थे। सड़क पर संतुलन बिगड़ने के कारण कार पहले फुटपाथ पर गई और फिर खेतों में पलट गई।