School Students को लेकर उठाया जा रहा बड़ा कदम, शुरू हुआ ये अनूठा अभियान

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 02:19 PM (IST)

मोहाली (संदीप): स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए अनूठा अभियान शुरू किया है, जिसमें सरकारी स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों को भी शामिल किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूलों में जाकर अध्यापकों व बच्चों को डेंगू बुखार के लक्षण, कारण, बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दे रही हैं। उन्होंने बताया कि 'लिटिल चैम्पियंस अभियान' नामक इस पहल के तहत शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्कूल की चारदीवारी के भीतर कहीं भी पानी जमा होने से रोकने, स्कूलों और घरों में साफ-सफाई रखने तथा मच्छरों के लार्वा की रोकथाम के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। 

डॉ. जैन ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य स्कूली बच्चों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उनके माता-पिता, पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी जागरूक करना है। इसके अलावा, इन बीमारियों से संबंधित विषयों को बच्चों की पाठ्येतर गतिविधियों जैसे कि चित्रकला, प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनियां, नुक्कड़ नाटक और गर्मी की छुट्टियों के दौरान स्कूल के काम में भी शामिल किया जाएगा। डेंगू सीजन के दौरान जिन स्कूलों में डेंगू बुखार का कोई मामला सामने नहीं आया, उनके प्रधानाचार्य व अन्य को भी सम्मानित किया जाएगा। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. अनामिका सोनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीमें पहले से ही जिले के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के छात्रों को इन बीमारियों पर प्रशिक्षण दे रही हैं। स्वास्थ्य टीमें अब तक जिले के कई कॉलेजों में पहुंच चुकी हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News