15 अक्तूबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, शिक्षा मंत्रालय ने जारी की Guidelines

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 09:04 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): अनलॉक 5.0 के तहत शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल और कॉलेज खोलने की मंजूरी दे दी है। आदेश के मुताबिक 15 अक्तूबर से कंटेनमैंट जोन से बाहर स्कूल, कॉलेज और एजुकेशन संस्थान खुल सकेंगे। लेकिन इस पर अंतिम फैसला राज्य सरकार की तरफ से लिया जाएगा।

आदेश में कहा गया है कि स्कूलों और कोचिंग केंद्रों के लिए व्यक्तिगत राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारें स्कूलों या संस्थानों के प्रबंधन के साथ परामर्श करने के बाद निर्णय लेंगी। स्कूल कब से खोले जाएं, यह तारीख राज्य सरकार तय करेगी। शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस खोलने को लेकर गाइड लाइंस जारी कर दी हैं। इसके आधार पर राज्यों को अपनी गाइड लाइंस फ्रेम करनी होंगी। स्कूल खोलने का स्टैंटर्ड ऑप्रेटिंग प्रोसीजर (एस.ओ.पी.) पहले ही जारी किया जा चुका है। जिसमें कोविड से जुड़ी सावधानियों के बारे में बताया गया था। 

Vatika