पंजाब में 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कालेज, सरकार ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 04:24 PM (IST)

चंडीगढ़:  कोरोना महामारी के चलते 21 सितंबर से 30 सितंबर तक लगने वाले अनलॉक -4 को लेकर आज पंजाब सरकार की तरफ से नए दिशा -निर्देश जारी किए गए हैं।

सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों मुताबिक राज्य में स्कूल, कालेज और ओर शैक्षिक संस्थाएं 30 सितम्बर तक बंद रहेंगी। साथ ही स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई और अन्य कामों के लिए 50 प्रतिशत स्टॉफ को बुलाने की आज्ञा होगी। नए दिशा -निर्देशों मुताबिक राज्य में ओपन एयर थियेटरों को खोलने की मंज़ूरी होगी लेकिन इसके लिए सामाजिक दूरी बना कर रखना और मास्क पहनना लाज़िमी होगा। पंजाब में फ़िलहाल सिनेमा हाल, स्विमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थियेटर और अन्य ऐसे स्थान बंद रखने का फ़ैसला लिया गया है।

 

Vatika