स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लाइब्रेरियों के लिए पुस्तकें खरीदने के लिए नई Guidelines जारी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 03:50 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने लाइब्रेरियों के लिए पुस्तकें खरीदने के लिए स्कूल स्तर पर कमेटियां बनाने और माहिर कमेटी की तरफ से सिफारिश की पुस्तकें ही खरीदने के लिए निर्देश जारी किए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार लाइब्रेरियों के लिए पुस्तकों की खरीद के मंतव्य से प्रसिद्ध साहित्यकार डा. आतमजीत के नेतृत्व में साहित्यकारों की एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। 

इस कमेटी की तरफ से की गई सिफारशों के आधार पर स्कूलों को नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रवक्ता के अनुसार पुस्तकों की खरीद के लिए स्कूल स्तर पर कमेटियां बनाने और माहिर कमेटी की सिफारिश की पुस्तकों में ही खरीद करने के अलावा पंजाब के इतिहास, संस्कृति, भुगोल, समाज, लोक साहित्य, या बोलियों पर आधारित और ज्यादा पुस्तकें खरीदने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत पैदा करने और उनको इस तरफ की तरफ आकर्षित करने के लिए रंगदार और सचित्र पुस्तकों की खरीद करने पर जोर दिया गया है। 

सरकारी प्रकाशकों के द्वारा प्रकाशित पुस्तकें खरीदते समय उनकी नीति अनुसार छूट लेने, नेशनल बुक ट्रस्ट से खरीदी जाने वाली पुस्तकों पर 25 प्रतिशत और प्राईवेट प्रकाशकों से खरीदी जाने वाली पुस्तकों पर कम से कम 40 प्रतिशत छूट लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही स्कूलों को नयी पुस्तकें ही खरीदने के लिए ही कहा गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News