Guidelines के तहत खुले स्कूल, देखें क्या रहे रहे पहले दिन  के हालात

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 04:55 PM (IST)

रूपनगरः पंजाब में कोरोना के मामलों की कम हुई संख्या के बाद पंजाब सरकार की तरफ से स्कूलों को पूर्ण तौर पर खोलने के फ़ैसले के बाद सोमवार से सरकारी और निजी स्कूल खोल दिए गए। इसी के तहत रूपनगर में भी आज सभी स्कूल खोल दिए गए हैं।

इसी दौरान निजी स्कूलों को सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करते हुए स्कूल आने वाले बच्चों की स्कैनिंग की जा रही है और स्कूलों की एंट्री पर बाकायदा सैनीटाइज़र लगाए गए हैं जिससे विद्यार्थी हाथों को साफ़ करके क्लास में जाएं। इसके इलावा विद्यार्थियों को हिदायत की गई है कि मास्क पहन कर रखें। 

पहले दिन स्कूलों में विद्यार्थियों की उच्च संख्या नहीं देखी गई, जितनी होनी चाहिए थी। पूर्ण तौर पर स्कूल खोलने को लेकर रूपनगर के डी. ए. वी. स्कूल की प्रिंसिपल संगीता रानी ने बताया कि सरकार की तरफ से यह बढ़िया फ़ैसला लिया गया है।  इसके साथ बच्चों की पढ़ाई निरंतर हो सकेगी। स्कूल में पहुंचे विद्यार्थियों ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि आनलाइन पढ़ाई का उन्हें उतना फ़ायदा नहीं मिलता, जितना स्कूल में आ कर पढ़ने से होता है। 

Content Writer

Vatika