स्कूलों में कार्यक्रम दौरान विद्यार्थी के साथ हादसा हुआ तो स्कूल प्रमुख, स्टाफ व मैनेजमैंट होगी जिम्मेदार

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 09:13 AM (IST)

पटियाला(प्रतिभा): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से एफीलिएटिड और एसोसिएटिड स्कूलों में अगर किसी भी सभ्याचारक कार्यक्रम या गतिविधि के दौरान विद्यार्थी के साथ कोई घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी स्कूल अथॉरिटी की होगी। ये निर्देश सैक्रेट्री एजुकेशन की ओर से सहायक सचिव एफिलिएशन ने जारी किए हैं। 

बोर्ड चेयरमैन ने ऐसे हादसे का लिया गंभीर नोटिस
गौरतलब है कि पिछले दिनों बोर्ड से संबंधित एक प्राइवेट स्कूल में सभ्याचारक कार्यक्रम के दौरान घटी घटना के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस घटना का बोर्ड चेयरमैन ने गंभीर नोटिस लिया और बोर्ड से संबंधित सभी संस्थाओं को हिदायत जारी कर दी है कि स्कूल में गतिविधियों के दौरान पूर्ण तौर पर सावधानी बरती जाए। स्कूल में कोई भी कार्यक्रम या गतिविधि करवाते समय बहुत जरूरी है कि विद्यार्थियों का भी पूरा ध्यान दिया जाए, क्योंकि किसी भी हालत में विद्यार्थी को नुक्सान पहुंचता है तो इसकी जिम्मेदारी स्कूल अथॉरिटी की होगी।

Edited By

Sunita sarangal