पंजाब भर में कल बंद रहेंगे ये Schools, जानें क्यों
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 06:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में बाढ़ के कहर के बीच 7 सितंबर तक सभी स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान किया गया था। इसी बीच अब पंजाब के शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को लेकर नई जानकारी सांझा की है।
आपको बता दें कि पंजाब के सभी सरकारी स्कूल 8 सितंबर को विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान अध्यापक स्कूलों में जाएंगे और स्कूल की सफाई एसएमसी, पंचायतों, नगर परिषदों और निगमों के सहयोग से की जाएगी। वहीं अध्यापकों द्वारा स्कूलों की इमारत का गहन निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान यदि कोई कमी पाई जाती है, तो इसकी सूचना तुरंत जिले के डिप्टी कमिश्नर और इंजीनियरिंग विभाग को दी जाएगी। इसके बाद सभी सरकारी स्कूल 9 सितंबर से सामान्य रूप से खुलेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here