BREAKING : स्कूलों की छुट्टियों में एक बार फिर से बढ़ौतरी, जानें अब कल खुलेंगे स्कूल
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 10:03 PM (IST)
चंडीगढ़ : स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के स्कूलों में एक बार फिर से छुट्टियों में बढ़ौतरी कर दी गई है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे ठंड के प्रकोप के चलते चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से स्कूली छुट्टियों में बढ़ौतरी कर दी है।
जानकारी अनुसार 8वीं क्लास तक के बच्चों को 11 जनवरी तक छुट्टियां कर दी गई हैं तथा बच्चों की आनलाइन क्लासिज लगेंगी। वहीं 9वीं से 12वीं तक बच्चों की कक्षाओं का समय बदल दिया गया है। वहीं 9वीं से 12 वीं कक्षा के बच्चों की क्लासिज सुबह 9.30 बजे के बाद ही लगेंगी और छुट्टी का समय 3.30 बजे से पहले रखा गया है। इस संबंधी चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के डायरैक्टर की तरफ से सभी सरकारी व निजी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत बुरी तरह से ठंड की चपेट में हैं तथा ठंड के प्रकोप को देखते शिक्षा विभाग की तरफ से पहले 7 जनवरी तक छुट्टियां की गई थीं, जिन्हें आज 11 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।